फतेहपुर (राघव): कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार अर्टिगा कार फतेहपुर के सुजानीपुर चौराहे के पास खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो रिश्तेदार शामिल हैं, जबकि दो अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब झांसी से एक परिवार प्रयागराज के संगम में अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था। परिवार के सदस्य रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम और पराग चौबे हादसे में जान गंवा बैठे। हादसे के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल चारू और 12 वर्षीय काश्विक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने डंपर को नहीं देखा और पीछे से तेज रफ्तार में आकर उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस दुर्घटना में एक परिवार पूरा तरह खत्म हो गया, क्योंकि वे अपने डूबे बेटे की अस्थियों को लेकर यात्रा पर निकले थे। 12 अप्रैल को ओंकारेश्वर में नदी में डूबने के बाद उनके बेटे आदित्य का शव 17 अप्रैल को बरामद हुआ था।