जम्मू (नेहा): जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन में बादल फटने और पहाड़ों से भारी मलबे के साथ आई बाढ़ से हुई तबाही के बीच प्रशासन की टीमें सोमवार को दूसरे दिन भी राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं। वहीं, कश्मीर में तीन दिन बाद सोमवार सुबह मौसम में हल्का सुधार आया, लेकिन दोपहर बाद अधिकांश इलाकों में फिर से तेज हवाओं के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया।
ऊंचे पहाड़ों पर हिमपात हुआ। इधर, जम्मू संभाग में भी विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। मंगलवार को हल्की बारिश के साथ मौसम साफ होजाएगा। हालांकि, 24 से 26 अप्रैल तक दोबारा बारिश की संभावना है।