यरुशलम (राघव): गाजा में मंगलवार को इजरायल के हमले में 14 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इसी के साथ इजरायली सेना ने मलबा हटाने के लिए अन्य देशों द्वारा गाजा में भेजे गए बुलडोजरों और अन्य भारी उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। ये उपकरण गाजा में इजरायली बमबारी से ध्वस्त हुए भवनों का मलबा हटाने के लिए भेजे गए थे। ये उपकरण अरब देशों ने गाजा के प्रशासन को भेजे थे। इजरायल की हमास के खिलाफ 18 महीने की कार्रवाई में गाजा के ज्यादातर भवन बर्बाद हो गए हैं। वे ऐसे नहीं रह गए हैं कि उन्हें मरम्मत से ठीक किया जा सके।
इन भवनों के मलबे के नीचे बड़ी संख्या में शवों के दबे होने की भी आशंका है। लगातार हो रहे हमलों के चलते गाजा में मलबा हटाने का कार्य नहीं हो सका है। गाजा में पहले से मौजूद बुलडोजर और अन्य उपकरणों के अतिरिक्त सहानुभूति रखने वाले देशों ने युद्धविराम के दौरान उपकरण भेजे थे। गाजा और इजरायल के बीच मध्यस्थता कर रहे मिस्त्र और कतर ने नौ बुलडोजर भेजे थे। जबालिया में ये बुलडोजर जहां रखे थे वह गैराज इजरायली बमबारी में नष्ट हो गया है। इजरायली हमलों में पानी के टैंकर और जेनरेटर भी नष्ट होने की सूचना है। इन हमलों पर इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
इजरायल ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर फिर हवाई हमला किया। इजरायल ने इस बार सुन्नी मुसलमानों के सशस्त्र संगठन जामा इस्लामिया को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने बताया है कि हमले में इस्लामिक संगठन का शीर्ष कमांडर हुसैन अतावी मारा गया है। अतावी इजरायल में आतंकी हमले की योजना बनाने और उनके लिए सहयोग देने का काम करता था।