कानपुर (नेहा): पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर उनके गांव रघुवीर नगर हाथीपुर पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है, वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पीड़ित परिवार से मिले तो वह बेहद भावुक दिखाई पड़ रहे थे।
मुख्यमंत्री ने शुभम के पिता और पत्नी से बातचीत भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री की मनोदशा लगातार बदल रही थी, वह कभी मुट्ठी भींझते तो कभी होंठ दबाकर अपने आक्रोश को सांकेतिक रूप से जाहिर करते। शुभम के पिता को गले लगाकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह उन्हें न्याय दिलाएंगे। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।