मधुबनी (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी से आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दे दिया। उन्होंने इस दौरान सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं यह हमला देश की आत्मा पर हुआ है। जिन्होंने यह हमला किया उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकवादियों की कमर पूरी तरह से तोड़ने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आंतकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ इंडिया विल आइडेंटीफाई ट्रैक एंड पनिश एवरी टेररिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन।
विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से भारत के जज्बे को तोड़ा नहीं जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार की धरती से कह रहा हूं कि आतंकवाद और उनके समर्थकों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी को खो दिया है। उनमें सभी अलग-अलग भाषा बोलने वाले थे। कोई ओडिया था तो कोई गुजराती तो कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक एक जैसा दुख है।