नई दिल्ली (नेहा): पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार कुछ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। लगातार हो रही बैठकों और भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। सीसीएस की बैठक में भारत ने पहले ही अटारी चेक पोस्ट बंद करने और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कह दिया है। अब बौखलाहट में पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत की कोई भी एयरलाइन पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल कर नहीं जा पाएगी साथ ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को भी बंद करने की घोषणा की है।
पहलगाम हमले से पहले पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हुए थे। लेकिन हमले की खबर सुनते ही उन्हौंने अपना दौरा रद कर दिया और वापस लौट आए थे। गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी का विमान सऊदी अरब जाते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस से होकर गुजरा था। लेकिन वापस लौटते वक्त उन्होंने पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया। वापसी के वक्त उनके विमान ने ओमान के बाद गुजरात, राजस्थान होकर फिर दिल्ली पहुंचा। वहीं पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि सिंधु जल समझौते को रद करना भी युद्ध की पहल जैसा है।