लखनऊ (नेहा): लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित गहलवारा अंडरपास सर्विस लाइन के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप डाला ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार उछल कर सड़क पर गिरे और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने स्कूटी पर बैठी महिला को ट्रामा सेंटर पहुंचाय, जहां इलाज चल रहा है। वहीं, स्कूटी चला रहे सिंचाई विभाग कर्मचारी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार देर रात टोल प्लाजा की सर्विस लाइन पर ढाबा चला रही काकोरी नगर पंचायत के वली नगर वार्ड निवासी महिला संतोषी अपने पति 44 वर्षीय सुशील, रिश्तेदार राजगीर मिस्त्री मीरखेड़ा गांव निवासी सुरेश के साथ ढाबा बंद कर स्कूटी से घर जा रही थी।
तभी आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस लाइन गहलवारा अंडरपास के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप डाला ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सुशील और सुरेश उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे दोनों बेसुध हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सुशील और सुरेश की मौत हो गई। जबकि संतोषी का इलाज चल रहा है। मृतक सुशील के परिवार में पत्नी संतोषी दूसरी पत्नी और तीन बेटियां और एक बेटा है। इंस्पेक्टर ने बताया पिकअप डाला को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से भाग निकला। परिजन से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक साथ दो मौतों से घर में मातम पसर गया। गांव के सभी लोग मृतकों के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बांध रहे थे। पुलिस चालक की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।