टोरंटो, : कनाडा में एनआरआई मीडिया एंड मार्किटिंग के तहत एनआरआई टीवी व युनाइटिड एनआरआई पोस्ट के नाम से हिंदी व पंजाबी भाषा के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संस्थान चलाने वाले प्रदीप सिंह बैंस की जान को खतरा बताया जा रहा है। पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी व कनाडाई नंबरों से पाकिस्तानियों व खालिस्तानियों द्वारा बैंस को धमकियां मिल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बीते साल के दौरान अमृतपाल सिंह की खबरों के चलते प्रदीप सिंह बैंस को धमकियां मिली थीं जिसके बाद उन्होंने कनाडा में भारतीय दूतावास सहित एमईए को भी शिकातय भेजकर इस मामले की जानकारी दी थी जबकि अब नए सिरे से दोबारा से आई धमकियों के बाद बैंस की सुरक्षा को लेकर ना सिर्फ वे खुद बल्कि उनका परिवार व चाहने वाले भी परेशान हैं।
इस बाबत प्रदीप सिंह बैंस ने बातचीत करते हुए बताया कि वे कनाडा में भारत सरकार की गतिविधियों को लेकर शो वगैरा करते रहते हैं। इसके इलावा भारत के गणतंत्र दिवस के संदर्भ में भारतीय दूतावास द्वारा रखे गए एक समारोह को भी उन्होंने स्पोर्ट करते हुए इस प्रोग्राम को अपने मीडिया प्लेटफार्म्स के ज़रिए देश-दुनिया में रहने वाले भारतीयों तक पहुंचाया जिसके बाद यह सब कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। बैंस ने बताया कि इससे पहले साल 2023 में भी उन्हें ऐसी धमकियां मिल रही थीं और वो तब मिली थीं जब पंजाब में अमृतपाल सिंह वाला मालता बहुत पीक पर चल रहा था। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से कंपनी के एक पुराने मुलाज़िम रशपाल सिंह के खिलाफ जालंधर पुलिस कमिश्नर को भी एक शिकायत दी गई है जिसमें रशपाल सिंह उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है, इस बात की तफसील सहित जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए लिखित में दो बार शिकायत दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन रशपाल सिंह की वजह से दोबारा से धमकियां आ रही हैं और इस बार यह धमकी पाकिस्तानी नंबर से आई है। बैंस इस वक्त कनाडा में हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही भारत आ रहे हैं लेकिन धमकियों के इस माहौल की वजह से उनका परिवार उन्हें भारत जाने से फिलहाल रोक रहा है लेकिन वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और जल्द ही भारत आ रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपनी जान-माल की रक्षा व सुरक्षा की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप सिंह बैंस द्वारा एनआरआई मीडिया व मार्किटिंग कंपनी के नाम के तहत दा टीवी एनआरआई, एनआरआई टीवी, टीवी एनआरआई कनाडा, दा टीवी एनआरआई एंटरटेनमेंट, टीवी एनआरआई स्पोर्टस, एनआरआई राष्ट्रीय (हिंदी), एनआरआई रेडियो, युनाइटिड एनआरआई पोस्ट अखबार, वेब पोर्टल व आईपी टीवी के अलावा अन्य संस्थान चलाए जा रहे हैं। मीडिया के साथ-साथ प्रदीप सिंह बैंस कनाडा में अपना कारोबार भी करते हैं जबकि भारत में भी उन्होंने सैंकड़ों लोगों को रोजगार दिया हुआ है।
कनाडा में बैठकर भारत सरकार के पक्ष में बात करना आसान नहीं लेकिन प्रदीप सिंह बैंस के घनिष्ठ साथियों से पता चला है कि बैंस ने कभी किसी धमकी की परवाह नहीं की लेकिन क्योंकि अब धमकियां पाकिस्तान से भी साथ आने लगी हैं इसलिए परिवार की चिंता जायज़ है, जिस वजह से भारत सरकार को बैंस के भारत दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा का खास ध्यान ज़रूर रखना चाहिए।