भोपाल (अप्सरा): फ्यूल की आपूर्ति में विलंब के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर मध्यप्रदेश के शहडोल में रुकने को मजबूर हो गया। सोमवार को एक सभा के बाद राहुल गांधी को शहडोल में रुकना पड़ा क्योंकि उनके हेलिकॉप्टर को आवश्यक फ्यूल नहीं मिल सका।
इस घटना के कारण राहुल गांधी को शहडोल में ही एक रात गुजारनी पड़ी, जहाँ वे एक निजी होटल में ठहरे। उन्हें मंगलवार सुबह जबलपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था, लेकिन फ्यूल की आपूर्ति में देरी के कारण वे अपनी योजना के अनुसार प्रस्थान नहीं कर सके। राहुल गांधी ने अपने इस अनपेक्षित ठहराव का उपयोग शहडोल और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों से मिलने में किया। वे रात में बांधवगढ़ से लगे जंगल क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे, जहाँ उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी थे। इस अवसर की एक झलक राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर भी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा “आज की शाम शहडोल के नाम।”
जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर के लिए आवश्यक फ्यूल की व्यवस्था भोपाल से की गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्यूल समय पर शहडोल नहीं पहुंच सका। इस अप्रत्याशित परिस्थिति ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में विलंब का कारण बना।