नई दिल्ली (नेहा): हमास-इज़रायल जंग के बीच भारत से अप्रैल व मई के दौरान 6,000 से ज़्यादा श्रमिक इज़रायल जाएंगे। इज़रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि श्रमिकों को भारत से ‘एयर शटल’ के ज़रिए इज़रायल लाया जाएगा। बकौल रिपोर्ट, इज़रायल व भारत के बीच हुए सरकार-से-सरकार (जी2जी) समझौते के तहत भारत से श्रमिक भेजे जा रहे हैं।
बता दें की इज़राइल-हमास संघर्ष के प्रकोप के बीच निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी को पूरा करने के लिए अप्रैल और मई के दौरान भारत से 6,000 से अधिक श्रमिक इज़राइल आएंगे। इस बीच, इज़राइली सरकार और भारतीय दूतावास ने श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए विशेष उपाय करने की बात कही है। श्रमिकों को आवास और मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, साथ ही उन्हें काम के दौरान पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है
इज़राइली सरकार द्वारा यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब निर्माण क्षेत्र विशेष रूप से मानव संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है। भारत से श्रमिकों का यह समूह निर्माण परियोजनाओं में तत्परता और कुशलता बढ़ाने का कार्य करेगा।