नई दिल्ली (अप्सरा): पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED पर हमला और महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले में मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ने जा रही हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक स्पेशल email आई़डी जारी की है। संदेशखाली के सभी पीड़ित जमीन कब्जाने के मामले में इस ईमेल पर अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।
बुधवार को कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद सीबीआई ने ये email आईडी जारी की थी, जिसका खुलासा एजेंसी ने खुद गुरुवार को किया। इसको लेकर सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी से भी इस ईमेल आईडी का प्रचार इलाके में करने और व्यापक प्रसार वाले स्थानीय अखबारों में इसकी सूचना जारी करने का अनुरोध किया गया है।
इस email आईडी के जरिए जो भी इनपुट्स या शिकायतें जांच एजेंसी को मिलेंगी, वो उसी के आधार पर मामलों को दर्ज करेगी। गौरतलब है कि बीते बुधवार को संदेशखाली के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने अपनी निगरानी में CBI को जांच का आदेश दिया था।