नई दिल्ली (अप्सरा)- दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप)और केंद्र सरकार के बीच पिछले काफी समय से तनातनी चल रही है. बीजेपी जहां घोटाले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी पर हमलावर है तो वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है। हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए सांसद और AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया कि भाजपा के प्रेशर में तिहाड़ जेल प्रशासन काम कर रहा है। सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया, जेल प्रशासन दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी पत्नी से फेस टू फेस नहीं मिलने दे रहा। सुनीता केजरीवाल दिल्ली सीएम से खिड़की (विंडो) के पीछे से मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केंद्र की तानाशाही है जो एक मुख्यमंत्री को किसी मुलाकाती से फेस टू फेस मिलने नहीं दे रहे
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि दूसरी घटना है कि जेल ने पहले टोकन नंबर 4152 जारी कर कहा कि केजरीवाल जी से संजय सिंह और भगवंत मान की मुलाकात कराई जाए. लेकिन रात को मेल आया कि सुरक्षा कारणों से मुलाकात नहीं कराई जा सकती है. जेल प्रशासन ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात जंगले से कराने की इजाज़त दी है. ये भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को अपमानित करना चाहते हैं. ये उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं ।