नई दिल्ली (उपासना): भारत सरकार के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय करदाताओं के साथ अब तक की सबसे अधिक 125 अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (APAs) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 86 एकतरफा अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (UAPAs) और 39 द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (BAPAs) शामिल हैं। यह कार्यक्रम शुरू होने के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक की सर्वाधिक APAs हस्ताक्षर है। वित्त वर्ष 2023-24 में हस्ताक्षरित एपीए की संख्या पिछले वित्त वर्ष में हस्ताक्षरित 95 APAs की तुलना में 31% की वृद्धि का भी प्रतिनिधित्व करती है।
CBDT ने अपने बयान में बताया है कि APA कार्यक्रम ने भारत सरकार के व्यापार करने की सुगमता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, खासकर उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNEs) को, जो बड़ी संख्या में सीमा पार लेनदेन करते हैं। बता दें की भारत सरकार की इस समय ऑस्ट्रेलिया कनाडा, डेनमार्क, जापान, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे 135 देश भारत के BAPAs संधि साझेदार हैं।