टोरंटो (सतपाल सिंह जोहल)- पील पुलिस के अनुसार, एयर कनाडा के कर्मचारी परमपाल सिंह सिद्धू, सिमरनजीत सिंह, अमित जलोटा व अर्श चौधरी सहित 9 आरोपियों और 17 अप्रैल, 2023 को टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कार्गो सुविधा से 400 किलोग्राम सोना और 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर चोरी करने के मामले में 1 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इस चोरी को कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी के तौर पर देखा गया था।
बता दें कि कनाडा के सबसे बड़े एयरपोर्ट टोरंटो एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2023 को देश की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था। इस चोरी में चोरों ने कुल 6600 सोने की छड़ें की चोरी की थी जिसकी कीमत 20 मिलियन कनाडाई डॉलर थी। इसके साथ ही इस चोरी में विदेशी मुद्रा को भी चोर अपने साथ ले गए थे। पिछले एक साल से कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
इस मामले में वह अमेरिका की पुलिस की मदद ले रही थी। चोरी की घटना के लगभग एक साल बाद कनाडा और अमेरिका की पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से पांच की गिरफ्तारी कनाडा से हुई है। वहीं एक व्यक्ति को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य से गिरफ्तार किया ग