रायपुर (हेमा)- कांकेर में 16 अप्रैल को अब तक की सबसे बड़ी व भीषण मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। पुलिस द्वारा मृत नक्सलियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर मारे गए अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है।
बता दें की सुरक्षा बलों ने कल्पेर गांव के पास च्होटेबेथिया पुलिस स्टेशन की सीमाओं में 29 नक्सलियों, जिनमें 15 महिलाएं शामिल थीं, को गोली मार दी। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मियों को भी चोटें आई हैं। इस तरह के हमले से नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच तनाव और बढ़ गया है। नक्सलियों की क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको हिचाली के हस्ताक्षर से जारी इस बयान में 27 नक्सलियों की पहचान बताई गई है।
इस लिखित बयान में यह भी कहा गया है कि पुलिस जिन लोगों के मारे जाने का दावा कर रही है वे नाम सही नहीं है। देखें नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में मारे गए नक्सलियों की सूची।