पटना (उपासना): बिहार के चुनावी मैदान में जारी घमासान ने नया मोड़ ले लिया है जहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी के ‘400 पार’ के दावे को ‘सुपर फ्लॉप’ करार दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में पहले चरण की वोटिंग गई है और जनता ने बीजेपी की रणनीति को पहले ही चरण में नकार दिया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है’ और ‘झूठ का पहाड़ उनका ढह गया है’। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हजार, लाख सब पार हो जाएगा लेकिन उनका।
वहीं इसके जवाब में, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के दावों को चुनौती दी और कहा कि तेजस्वी खुद को फ्लॉप साबित कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी के बयानों को ‘बिहार की बर्बादी’ के रूप में देखा और कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार को लूटने और बर्बाद करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं जीतेगा और उनका खाता भी नहीं खुलेगा।
बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव और उनका महागठबंधन दिल्ली में जाकर देश को लूटने का प्रयास करेगा और बिहार की जनता इस गलती को नहीं दोहराएगी।