नई दिल्ली (उपासना)- हवाई सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए एयरलाइन कंपनियां यूं तो लगातार नई-नई कोशिशें करती रहती हैं। लेकिन कई चीजों में एयरलाइन कंपनियां मनमानी कर रही हैं। चाहें बात टिकट के दाम की हो या फिर बच्चों को सीट दिए जाने की।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कहा कि सभी एयरलाइंस को अब 12 साल तक के बच्चों को माता-पिता/अभिभावक के साथ सीट मुहैया करानी होगी।
डीजीसीए ने कहा, “एयरलाइंस को सुनिश्चित करना होगा कि एक पीएनआर पर यात्रा कर रहे 12 साल तक के बच्चों को माता-पिता/अभिभावक में से किसी एक के साथ सीट मिले। इसके अलावा सीट दिए जाने का रिकॉर्ड भी मेंटेन करना होगा।