नई दिल्ली (उपासना)- रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल, नोएडा, पुणे और बेंगलुरु में स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, एप्पल और स्टोर खोलने से पहले भारत में मौजूद 2 स्टोर के एक साल पूरे होने का इंतज़ार कर रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के प्रत्येक स्टोर ने वित्त वर्ष 2023-24 में ₹190-210 करोड़ का राजस्व कमाया।
अब खबर आई है कि दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा, बेंगलुरू और पुणे में नए एप्पल स्टोर खोलने के लिए चर्चा चल रही है। एप्पल ने पिछले साल अप्रैल में भारत की राजधानी नई दिल्ली और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एप्पल स्टोर खोले थे और इनको एक साल पूरा हो चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्टोर से 190-210 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू मिल रहा है और महीने की औसत कमाई या सेल्स के आंकड़े देखे जाएं तो ये 16-17 करोड़ रुपये के आसपास बैठते हैं। जानकारों का मानना है कि एप्पल जिस तरह भारत में कारोबारी विस्तार पर जमकर काम कर रही है वो केवल 2 स्टोर से संतुष्ट होने वाली नहीं है। केवल सवाल इतना है कि कब ये एप्पल स्टोर अमली जामा पहन सकते हैं।