पूर्णिया (बिहार) (हेमा)- पूर्णिया (बिहार) में मंगलवार रात पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा व पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। इससे पहले तेजस्वी की जनसभा में लोगों ने पप्पू के समर्थन में नारे लगाए थे।
बिहार के पूर्णिया में देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद प्रत्याशी बीमा भारती के रोड शो में हंगामा करने और पथराव करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बाबत राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि वो लोग गुलाबबाग से रोड शो निकालकर पूर्णिया शहर आर एन शाह चौक पहुंचे थे तभी अचानक ये घटना हुई।
बीमा का आरोप है कि पप्पू यादव के इशारे पर अर्जुन भवन से उनके समर्थकों का हुजुम आया और तेजस्वी यादव और उनके गाड़ी के सामने हंगामा करने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने काफिला पर कागज में लपेटा हुआ पत्थर भी फेंका जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा बाल-बाल बच गए। इस दौरान उनके कार्यकर्ता छोटू यादव की गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। बीमा भारती ने इस मामले में डीएम और एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है।