कोलकोत (उपासना)- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है, “न तो कांग्रेस और न ही ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री) सीएए को हाथ लगाने की हिम्मत कर सकती हैं।” उन्होंने कहा, “वह (ममता) बंगाल में घुसपैठ का समर्थन कर रही हैं लेकिन हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का विरोध कर रही हैं।”
शाह ने कहा, “न तो ममता बनर्जी और न ही कांग्रेस में इतनी हिम्मत है कि वे CAA को छू भी सकें। वे कानून का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इससे हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता पाने में मदद मिलेगी।” बता दें कि शुरुआत से ही CAA के मुद्दे पर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ पर रोक लगा देगी। अमित शाह ने बंगाल को हिंसा से मुक्त सुनिश्चित करने का वादा करते हुए कहा, ”हमें एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि राज्य देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पंचायत चुनाव 2023 में लगभग 200 लोगों की हत्या कर दी गई और तृमणूल कांग्रेस के शासन के तहत राज्य में हुए प्रत्येक चुनाव में खूनी हिंसा हुई।