नैनीताल (उपासना): उत्तराखंड के नैनीताल में जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है। नैनीताल के भवाली रोड के पास आग ज्यादा भड़क गई है। सेना मोर्चा संभाले हुए है। हेलीकॉप्टर के जरिए आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग बुझाने में लगे हेलीकॉप्टर नैनीताल के भीमताल झील से पानी उठाया जा रहा है।
खबर है कि जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आग की लपटें हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं। इतना ही नहीं आग के कारण नैनीताल से भवाली जाने वाली सड़क पर धुआं छाया हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। जबकि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
बता दें कि उत्तराखंड के वन विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में जंगल की आग की 26 और गढ़वाल क्षेत्र में 5 घटनाएं हुई हैं। आग से 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को सतर्क रहने और जंगल की आग को रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खुद नैनीताल के हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. जहां वो जंगल की आग रोकने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे. वो प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे।