संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) (हेमा): पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED के अधिकारियों के खिलाफ हुई हिंसा मामले की जांच कर रही CBI ने शुक्रवार को संदेशखाली में कई जगहों पर छापे मारे। इस दौरान विदेशी पिस्टल, रिवॉल्वर व अन्य हथियार और भारी मात्रा में कारतूसों का ज़खीरा बरामद हुआ है। CBI को निलंबित TMC नेता शाहजहां शेख से जुड़े कई दस्तावेज़ भी मिले हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यह तलाशी उस घटना से संबंधित है जब 5 जनवरी को शाहजहां शेख के घर पर रेड के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ था। ED उस समय राशन घोटाला मामले में शेख के घर दबिश देने गई थी। इस हमले में ED के तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उन्होंने बशीरहाट के एसपी से शिकायत की थी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसी घटना की जांच के लिए CBI को FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। जांच के दौरान, CBI को सूचना मिली कि संदेशखाली में हथियारों का एक बड़ा जखीरा छिपा हुआ है। इस ऑपरेशन में मिले हथियार और गोला-बारूद इस सूचना की पुष्टि करते हैं।
बंगाल सरकार ने CBI की जांच के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई 29 अप्रैल को निर्धारित की गई है। बता दें की आज की रेड में CBI की पांच टीमों के अलावा नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और बंगाल पुलिस के सदस्य भी इस ऑपरेशन का हिस्सा थे।