नई दिल्ली (उपासना): यूजीसी नेट जून 2024 सेशन की परीक्षा तारीख में बदलाव किया गया है. यूजीस अध्यक्ष प्रो. मामिडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. यूजीसी नेट की परीक्षा पहले देशभर में 16 जून को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब री-शेड्यूल किया गया है।
यूजीसी नेट जून 2024 सेशन की परीक्षा अब 16 जून के बजाय 18 जून 2024 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय अपनी आधिकारिक वेबसाइट नोटिस जारी इसकी जानकारी दे सकता है।
नोटिस जारी करने से पहले यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया अकाउट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) के माध्यम से यूजीसी नेट की नई एग्जाम डेट घोषित की है। यूजीसी अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है।’
अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा. एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।
दरअसल, यूजीसी नेट एग्जाम डेट बदलने का फैसला यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम डेट से क्लैश के चलते लिया गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 16 जून को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2024 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में देश के लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं, उनमें से कुछ उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है।जो यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग (जैसा कि यूजीसी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में जानकारी दी) कर रहे थे।