अस्ताना (उपासना): मध्य एशिया के कजाखस्तान के पूर्व वित्त मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव ने अपनी पत्नी सल्तनत नुकेनोवा की मौत से एक दिन पहले उसकी जमकर पिटाई की थी। उसने अपनी पत्नी के बाल खींचे, उसकी छाती पर लात मारी और जमकर लातघुसों से उसकी पिटाई की थी। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने कजाखस्तान की सुप्रीम कोर्ट में घटना की एक वीडियो पेश की है। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि कुआंडिक की पिटाई से ही सल्तनत को मानसिक आघात लगा था, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की तरफ से पेश सरकारी वकील का तर्क था कि पूर्व मंत्री की मारपीट से उसकी पत्नी बेहद डर गई थी, इसी मानसिक ट्रामा के चलते उसकी मौत हुई है। सरकारी वकील ने संबंधित वीडियो अदालत के समक्ष पेश किया।
सल्तनत नुकेनोवा की मौत 9 नवंबर 2023 को हुई थी। पूर्व वित्त मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव पर उसकी हत्या का आरोप है। अदालत के समक्ष पेश वीडियो सल्तनत की मौत के एक दिन पहले 8 नवंबर, 2023 का सुबह की बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दंपति एक रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर दिख रहे हैं।
फुटेज के अनुसार पहले दोनों की किसी बात पर बहस हुई फिर कुआंडिक ने सल्तनत के सिर पर वार किया। उसके जमीन पर गिरने के बाद भी वह रूका नहीं बल्कि उसकी छाती और पेट में लात मारी। उसके सिर के बाल पकड़कर उसे घसीटा। वीडियो से पता चला कि पिटाई के बाद पूर्व मंत्री ने शराब की।