झारखंड (हेमा)- झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंच झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जेबीकेएसएस प्रत्याशी पर्चा भरने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे।
बता दें कि झारखंड पुलिस को जेबीकेएसएस के जयराम महतो की भी तलाश है। जयराम महतो को भी जेबीकेएसएस से प्रत्याशी बनाया है. जेबीकेएसएस के दोनों उम्मीदवारों ने स्थानीय नीति को लेकर विधानसभा का घेराव किया था। झारखंड विधानसभा घेराव मामले में नगड़ी थाना पुलिस ने देवेंद्र महतो के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में देवेंद्रनाथ महतो समेत कई अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुआ था।
दूसरी तरफ गिरिडीह लोकसभा सीट से एक मई को पर्चा दाखिल करने के बाद से जेबीकेएसएस प्रत्याशी जयराम महतो पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उन्होंने बोकारो डीसी विजया जाधव को अपना नामांकन पत्र सौंपा था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने पुलिस से बोकारो के चास में चुनावी सभा के लिए इजाजत भी मांगी थी। पुलिस ने सभा करने की इजाजत भी दे दी थी।. पुलिस ने इजाजत मिलने के बाद जयराम ने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है।