नई दिल्ली (उपासना)- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज तीसरे दिन सुनवाई हो रही है। बीती दो हियरिंग में अदालत ने केजरीवाल के वकील का पक्ष सुना आज अदालत ईडी के वकील की दलीलें सुन रही है।
गौरतलब है कि अदालत ने पिछली सुनवाई में खुद ही कहा था क्योंकि यह चुनाव का समय है तो हम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर भी विचार कर सकते हैं। तब ईडी ने कहा था कि कोई भी फैसला लेने से पहले हमारा पक्ष भी सुना जाए। ऐसे में आज अदालत ईडी की दलीलें सुन रही है।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और वे गत एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में कैद हैं। आज उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म हो रही है और आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। क्योंकि दिल्ली में वोटिंग होनी है, ऐसे में क्या चुनाव प्रचार करने के लिए अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी? इस पर फैसले का आज AAP और लोगों को इंतजार है।