खरगोन (उपासना)- मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और पीएम मोदी अपनी पूरी ताकत चौथे फेज में लगाते दिखाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार खरगोन में सभा को संबोधित किया।आपको बता दें खरगोन लोकसभा सीट से बीजेपी ने गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है जिनका मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से है। आज पीएम मोदी खरगोन के साथ साथ धार में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। खरगोन में पीएम मोदी ने जनता से कहा “मैं आज आपके विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं।”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा “भारत मे वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य? पाकिस्तान आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं। पीएम मोदी आगे कहते हैं कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा “मुम्बई आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नही, ये कोई मानेगा क्या? इस दौरान सभा में कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ के नारे भी लगाए गए।
इंडी गठबंधन वाले अपनी अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए, इन्हें आपके सुख दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इंडी वालों की एक फेवरेट कहावत है. आपना काम बनता… भाड़ में जाए।
बता दें कि बीते दिन भले ही राहुल गांधी ने आरक्षण बड़ाने की बात कही हो लेकिन इस पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आरक्षण पर पड़ी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस आरक्षण को बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में एक रातोंरात फतवा निकाला और जितने भी मुसलमान हैं, उन्हें ओबीसी घोषित कर दिया। इन्होंने पहले से जो ओबीसी है उनका आरक्षण कम कर दिया. ये इसी मॉडल को लागू करना चाहते हैं।