चंडीगढ़ (उपासना)- कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव नामांकन के लिए 7 दिन के लिए रिहा करने का आदेश जारी करने की अपील की है। हाईकोर्ट याचिका पर किसी भी समय सुनवाई कर सकती है। फिलहाल, वह एनएसए के मामले में असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में अपने साथियों सहित कैद है।
खालिस्तानी अमृतपाल ने हाईकोर्ट को बताया कि वह खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। इसके लिए उसे नामांकन दाखिल करना है ऐसे में उसे एक सप्ताह के लिए रिहा करने का आदेश जारी किया जाए। यदि यह संभव नहीं है तो इसके विकल्प में चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि जेल में ही उसका नामांकन भरने का इंतजाम किया जाए। उसने अपील की है कि डिब्रूगढ़ के एचडीएफसी बैंक के जरिए तरनतारन के एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने की इजाजत दी जाए।