सुल्तानपुर (हेमा)- पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि पार्टी ने इस बार मेनका गांधी के बेटे और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए और योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को यहां से उतारा है।
एक इंटरव्यू में मेनका गांधी से जब वरुण गांधी के बीजेपी से टिकट कटने समेत तमाम मुद्दों लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी। बीजेपी से टिकट कटने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि वरुण गांधी काबिल इंसान हैं और अगर उनमें दम होगा तो वे बहुत आगे जाएंगे।
मेनका गांधी ने कहा, ‘वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर वे खुश नहीं थीं, लेकिन यह एक चुनाव ही है। वह 28 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे और तब से लाखों लोगों का दिल जीतते हुए आ रहे हैं। वरुण की काबिलियत लिखने, प्रचार करने के अलावा कई चीज़ों में है। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर दो बेस्ट सेलर किताबें लिखी हैं। वह कविता भी लिखते हैं। वह बहुत आगे जाएंगे।