रकेहटी (नेहा): लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रकेहटी गांव में बुधवार की शाम झोलहू मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मेले में बिना अनुमति लगाए गए एक बड़े झूले पर 13 वर्षीय किशोरी के साथ खतरनाक घटना घटी। झूला शुरू होते ही किशोरी का संतुलन बिगड़ गया, और वह झूले के बाहर लोहे के एंगल पर फंस गई। हिम्मत दिखाते हुए उसने करीब एक मिनट तक एंगल को पकड़कर खुद को झूलने से रोके रखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही झूला चालू हुआ, किशोरी फिसलकर झूले के बाहर आ गई। उसने लोहे के एंगल को कसकर पकड़ लिया और करीब एक मिनट तक लटकी रही। इस घटना को देखकर मेले में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार के बीच झूले के संचालक ने झूला रोका और डरी-सहमी किशोरी को नीचे उतारा।
घटना के बाद एसडीएम राजीव निगम ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने झूले का संचालन बंद करवाकर मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी खतरनाक झूलों को बंद कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन फिर भी झूले को चलाया जा रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया, लेकिन वह पहचान छुपाते हुए कहीं चली गई। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि झूले के संचालन और मेले में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।