मोतिहारी (नेहा): बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जटियाही गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना के बाद अपराधियों ने शव को उनके ही खेत में उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में रख दिया था। मृतक की पहचान जटियाही गांव निवासी रमेश सिंह के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि गांव से गुजरने वाली नहर के समीप खेत में रमेश सिंह ने गन्ना की फसल लगाई है। बीती की रात रमेश सिंह अपने सहयोगी अजय के साथ खेत में लगे गन्ना की फसल में पानी पटाने के लिए ट्रैक्टर को लेकर गए थे। रमेश सिंह ने अजय को देर रात घर भेज दिया और खुद खेत में ही रुक गए। सुबह जब अजय पुन: खेत पर गया तो उसने रमेश सिंह का शव ट्रैक्टर की ट्रॉली में पड़ा पाया। उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव को घर लाया और पुलिस को सूचना दी। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रक्सौल एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।