बस्ती (नेहा): हर्रैया कस्बे अंजहिया गली में रविवार की भोर में चार बजे एक मकान में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। कमरे में सो रहे दो बच्चों सहित मां की दम घुटने से मृत्यु हो गई। इस घटना में बच्चों के पिता गम्भीर हैं। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार के मकान के प्रथम तल कमरे में अज्ञात करणों से आग लग गई। जिससे कस्बे में अफरा तफरी मच गई। लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते कमरे में सो रही पूजा केसरवानी 32 पत्नी सुनील, चार वर्ष की बेटी सौरभी और चार माह का मासूम बेटा चपेट में आ गया।
आग की धुआं से दम घुटने से मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई। जबकि सुनील बचाने में झुलस गए। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने सुनील कुमार को उपचार के लिए सीएससी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुनील कुमार को उपचार के लिए अयोध्या मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। सुबह छह बजे सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।