बागपत (राघव): कस्बे में पुलिस चौकी के पास एक ट्रक की टक्कर से एक मकान गिर गया तथा पास के दो मकानों में दरार आ गई। गनीमत रही कि मलबे में कोई चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। लोगों ने मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित करने की मांग की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पीड़ित मोहम्मद यामीन ने बताया कि वह बुधवार को काम से बाहर गया हुआ था। मकान में जिकरा, मोनी, भूरी, शादन, शाद, अर्श, अबुजर, अबू बकर, शानुआ थे। दोपहर को अचानक एक ट्रक ने मकान में टक्कर मार दी। इससे मकान हिला। महिलाएं और बच्चे दौड़ पड़े तभी मकान भरभराकर गिरने लगा।
गमीनत रही कि मकान के मलबे की चपेट में कोई सदस्य नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक की टक्कर से पड़ोस के दो मकानों में भी दरार आई है। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों का कहना है कि कस्बे से दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक रास्ता जाता है। हाईवे पर जाने के लिए रास्ते पर ट्रक व अन्य भारी वाहन दौड़ते हैं, जबकि यह मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के लिए नहीं है। इस पर भारी वाहन प्रतिबंधित किए जाएं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर ट्रक को कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।