गाजियाबाद (नेहा): ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर A-4 में स्थित इंडो इंडिया कंपनी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई। आग दो मंजिला इमारत के भूतल में लगी थी। आग की तीव्रता को देखते हुए तत्काल खेखड़ा,साहिबाबाद और वैशाली और कोतवाली फायर स्टेशन से चार गाड़ियां और मंगाई गई। मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर हौज पाइप फैलाकर फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत आग पर पानी डालना शुरू किया। इसके अलावा नजदीकी फैक्ट्रियों में स्थापित अग्निशमन व्यवस्था और रिजर्व वाटर टैंक का प्रयोग करके आग को बुझाना शुरू किया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दिल्ली निवासी लव कुमार की ट्रॉनिका सिटी स्थित ओद्योगिक क्षेत्र A-4 में प्लाट नंबर 136 में इंडो इंडिया नाम से फैक्ट्री है। कंपनी में कपड़े के थैले बनाने का काम होता है। बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे दो मंजिला इमारत के भूतल में आग लग गई। दिल्ली निवासी लव कुमार की ट्रॉनिका सिटी स्थित ओद्योगिक क्षेत्र A-4 में प्लाट नंबर 136 में इंडो इंडिया नाम से फैक्ट्री है। कंपनी में कपड़े के थैले बनाने का काम होता है। बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे दो मंजिला इमारत के भूतल में आग लग गई। कंपनी में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक, पुलिस व दमकल विभाग को दी। साथ ही कंपनी के हाल में रखे फायर सिलेंडर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ हर देर में ग्राउंड फलोर में पड़े सुती कपड़ों के थान में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की सहायता से आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू न मिलता देख दमकल उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने साहिबाबाद, गाजियाबाद कोतवाली, वैशाली समेत खेकड़ा से गाडियां मंगाई। दोपहर करीब 12 बजे तक सभी गाड़ियों ने तीन-तीन चक्कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इस भवन में मानकों के अनुसार कोई अग्निशमन व्यवस्था नहीं की गई थी। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।