नोएडा (नेहा): उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-5 में अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर पांच अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची टीम ने चार गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग को बुझाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की ही संभावना जताई जा रही है।