प्रयागराज (नेहा): शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के एडेड माध्यमिक अनुभाग में रविवार को छुट्टी के दिन सुबह आग लग जाने से उसमें रखी महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं। इन फाइलों में प्रदेश के 9 मंडलों के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के हजारों शिक्षकों और विद्यालय से संबंधित रिकॉर्ड रखे थे। रात में गार्ड कमलेश यादव ड्यूटी पर थे। सुबह करीब 6:30 बजे बिजली बंद करके चले गए और करीब 7:30 बजे के आसपास आग लग गई।
आग लगने की जानकारी गार्ड ने अधिकारियों को दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया। इस बीच फाइलें जल चुकी थी। मामले में थाने में तहरीर दी जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। अनुभाग में महत्वपूर्ण फाइलें रखी होने से यह भी हो सकता है कि आग लगाई गई हो, लेकिन कोई अधिकारी इस बारे में अभी बोल नहीं रहे हैं।