नई दिल्ली (नेहा): पूर्वी दिल्ली के खजूरी स्थित दिल्ली पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने सेंट्रल मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। दक्षिणी दिल्ली के पीट में खड़े वाहनों में आग लगने से 345 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। दमकलकर्मियों को आग लगने के संबंध में सुबह 4 बजकर 32 मिनट पर सूचना मिली। आग किस वजह से लगी थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।