बीजिंग (नेहा): चीन में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यावसायिक स्कूल में हुई चाकूबाजी से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके र राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा आरोपी को मौके से ही पकड़ भी लिया गया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया। बता दें कि इससे पहले हाल ही में एक व्यक्ति ने अपनी कार से कई लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में भी 35 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 43 लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि पूरा मामला पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को एक व्यावसायिक स्कूल में घुसे एक सनकी ने अंधाधुंध चाकूबाजी करनी शुरू कर दी। चाकूबाजी की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। यह हमला यिक्सिंग शहर के ‘वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी’ में शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ।
वहीं सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, यिक्सिंग के लोक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 21 वर्षीय संदिग्ध शू को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शू परीक्षा में फेल हो गया था और इस वजह से उसे स्नातक प्रमाणपत्र नहीं मिला था। इसके अलावा वह इंटर्नशिप वेतन से असंतुष्ट था। ऐसे में अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए वह स्कूल में घुसा और चाकूबाजी करनी शुरू कर दी। शिन्हुआ के मुताबिक बचाव कार्य जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।