देवास (नेहा): मध्यप्रदेश के देवास स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है। शहर के नयापुरा में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। घर की ऊपरी मंजिल पर लगी आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की मौत की आशंका है।
तड़के अग्निकांड की सूचना मिलते है निगम की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।