गाजियाबाद (नेहा): गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।