नोएडा (राघव): उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 122 में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। वहीं, आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बुझाने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद छह जगह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारे लोगों ने आग को फैलने नहीं दिया। कोई भी जनहानि नहीं है।