नई दिल्ली (नेहा): किसी भी औलाद के लिए अपने पिता को खोना सबसे दुखद होता है। इस दर्द से इन दिनों जानी-मानी एक्ट्रेस एडिन रोज गुजर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस और मॉडल एडिन के सिर से पिता का साया उठ गया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए यह बुरी खबर शेयर की है। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एडिन रोज ने बीते दिन पिता के निधन की जानकारी दी। पिता के निधन से वह एकदम टूट गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। एडिन रोज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ बचपन की खूबसूरत यादों से भरी तस्वीरों को शेयर किया है।
पिता के कंधे पर बैठकर घूमने से लेकर उनके साथ जन्मदिन मनाने तक, फोटोज को देख लगता है कि एडिन अपने पिता के बहुत क्लोज थीं। एक तस्वीर में वह अपने बीमार पिता का आखिरी बार हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एडिन रोज ने कैप्शन में लिखा, “जिस दिन आपने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था, मैं आपसे प्यार करता हूं दादा, आराम से रहें।”