अलीगढ (राघव): उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आ रहा है। गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला रंगरेजान मामू भांजा में मंगलवार देररात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे एक युवक की लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मृत्यु हो गई। इससे गुस्साए युवक के स्वजन व अन्य लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया था। इधर पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदुओं ने मामू भांजा बाजार बंद कर दिया।
व्यापारियों ने कहा, कि पुलिस ने व्यापारियों की गिरफ्तारी गलत तरीके से की है। दूसरी तरफ मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया। तनाव को देखते हुए ऊपरकोट, सब्जी मंडी बाजार इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बुधवार सुबह जब मृतक का शव लाया गया तो हंगामा और बवाल की आशंका पर भारी पुलिस तैनात थी। इसी दौरान ऊपर कोट पर पथराव कर दिया। आरोप है कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं। पुलिस ने मौके से उन्हें खदेड़ दिया। वहीं पत्थरों को भी हटाया गया है।