लुधियाना (नेहा):: थाना लाडोवाल के अधीन आते सतलुज दरिया पर मूर्ति विसर्जन करने आए एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार जीवन सिंह ने बताया शुक्रवार की शाम को लुधियाना के किला मोहल्ला के रहने वाले कुछ लोग गणपति की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए सतलुज दरिया पर आए थे। मूर्ति विसर्जन करने के दौरान जब कुछ युवक पानी में गए तो उसमें से एक 27 वर्षीय हर्ष मेहरा पुत्र संजीव कुमार निवासी किला मोहल्ला गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद पुलिस ने गोताखोर की टीम को सूचित किया।
रात में अंधेरा होने के बाद उसका शव ढूंढना मुश्किल हो गया था। इसके चलते गोताखोर की टीम ने आज सुबह फिर से पानी में मृतक के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया और करीब साढ़े 10 बजे गोताखोर रिंकू कुमार मेहरा की टीम ने हर्ष मेहरा की मृतक शव को पानी से खोज निकाला। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है। यहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के हवाले किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।