नई दिल्ली (राघव): कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है। गृह मंत्री पर वायनाड भूस्खलन के संबंध में झूठे दावों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव नोटिस पेश किया। कांग्रेस ने नोटिस में कहा कि गृह मंत्री ने 31 जुलाई को राज्यसभा में दिए भाषण में दावा किया था कि वायनाड हादसे को लेकर केंद्र की ओर से केरल सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन राज्य ने बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
कांग्रेस ने नोटिस में मीडिया रिपोर्ट के फैक्ट चेक का हवाला देते हुए अमित शाह के दावे को झूठा बताया। कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट है कि गृह मंत्री ने राज्य सभा को गुमराह किया और उनका आपदा को लेकर पहले चेतावनी का दावा झूठा निकला। इस बीच सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 31 जुलाई को लोकसभा में वायनाड हादसे को लेकर हुई चर्चा के संबंध में संसद के दोनों सदनों को अतिरिक्त तथ्य उपलब्ध कराए। ये सभी अतिरिक्त तथ्य एमपी पोर्टल पर भी अपलोड किए गए हैं, जिसमें 23 जुलाई से 29 जुलाई (7-दिवसीय पूर्वानुमान) तक जारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के शुरुआती अलर्ट की तथ्य प्रतियों को संलग्न किया गया है।