चंडीगढ़ (हरमीत) : अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों के इसी उत्साह को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने 8 नवंबर को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से अयोध्या तक एक स्पेशल कोच चलाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से अयोध्या तक ट्रेन संख्या 12231 में पर्यटकों के लिए थर्ड एसी की 10 सीटें और स्लीपर की 10 सीटें आरक्षित की गई हैं। यह यात्रा 3 रात और 4 दिन की होगी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटकों को लखनऊ के धार्मिक स्थलों, अयोध्या के राम लला और हनुमान गढ़ी मंदिर और सरयू घाट का भ्रमण भी कराएगा।
आईआरसीटीसी ने इस खास टूर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन बुकिंग के लिए यात्री नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को रोजाना नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा।