मिर्जापुर (नेहा): सोनभद्र जिला अस्पताल लोढ़ी से नौ माह की गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने को लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस शनिवार को स्टेट हाइवे पांच ए पर ओवर ब्रिज के पास गिट्टी लदे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। इस दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर एंबुलेंस के ऊपर पलट गया और डाला में लदी गिट्टी के मलबे में एंबुलेंस दब गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर पास में स्थित पत्थर खदान में कार्यरत जेसीबी व लोडर को बुलाकर गिट्टी का मलबा हटाना शुरू किया।
हाइवे के एक लेन की गाड़ियों को डाइवर्ट करते हुए काफी मशक्कत के बाद मलबे से एंबुलेंस को बाहर निकाला या। उसमें फंसे दो महिला व चार पुरुषों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर ही गर्भवती हीरावती, मां मालती, देवर सूरजबली खरवार व निजी अस्पताल के चिकित्सक रामू की मौत हो गई। वहीं घायल पति कौशल व चालक भंडारी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।