फरीदाबाद (नेहा): धौज थाना क्षेत्र स्थित मांगर के पहाड़ी में अधजली अवस्था के एक युवक का शव मिला। युवक के स्वजन ने छह दिन पहले उसके अपहरण की शिकायत दी थी। मृतक की बहन शबनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा के साथ हुई थी। उनका भाई अनीशा के साथ उसके मायके में ही रहता था। शबनम ने बताया कि अनीशा का रवि नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर कई बार अनीशा और तैयब में अनबन भी हुई। सोमवार को रवि ने फोन करके उनके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास बुलाया। इसके बाद रवि और उसके साथी आकाश, कोमल के साथ मिलकर शराब पिलाई। उसके बाद तीनों ने पीटकर उनके भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तैयब का शव जला दिया गया।
मृतक के भाई ने भी रवि के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। धौज थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके रवि, आकाश और कोमल की तलाश की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तैयब के स्वजन ने बादशाह खान अस्पताल के बाहर हंगामा किया। स्वजन का आरोप था कि अपहरण की शिकायत छह दिन पहले दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने किसी तरह का एक्शन नहीं किया। अगर पुलिस पहले कदम उठाती तो शायद तैयब की जान बच जाती। हंगामे को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसकर्मी बादशाह अस्पताल के शवगृह के बाहर तैनात रहे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित एडोर सोसायटी के फ्लैट में रहने वाले युवक की (26) गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को आरोपितों का सुराग लग गया है। पता यह भी चला है कि पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन दोनों के हत्या में शामिल होने की पूरी आशंका है।