चंडीगढ़ (नेहा): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई है। आज यानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायकों की बैठक होगी।
इस बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अब पंजाब में 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग होगी। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के तरफ से बुलाई गई बैठक का एजेंडा अबतक स्पष्ट नहीं है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस दिल्ली में आप की हार के बाद से लगातार हमलावर है।