मुंबई (राघव): कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि जल्दी ही मां बनने वाली हैं। कियारा ने एक क्यूट तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की है। कियारा और सिद्धार्थ ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी लाइफ का सबसे शानदार गिफ्ट जल्द ही आनेवाला है।’ पोस्ट में कियारा और सिद्धार्थ अपने हाथों में बेबी का वुलन मोजा हाथ में लिए दिख रहे हैं।
पोस्ट सामने आने के बाद लोगों ने बधाइयां देनी शुरु कर दी हैं। हुमा कुरैशी से लेकर नेहा धूपिया जैसे तमाम सितारों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। हुमा कुरैशी ने लिखा- OMG, बधाई। नेहा धूपिया ने लिखा- आप दोनों को बधाई, सबसे प्यारी खबर। अथिया शेट्टी, मसाबा गुप्ता ने भी उन्हें बधाइयां दी है। वहीं एकता कपूर ने मजेदार कॉमेंट करते हुए लिखा है- अब तो रातां सच में लम्बियां होनेवाली हैं, अब शुरू होगी स्लीपलेस नाइट्स।